भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से कोरोना की को-वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो रहा है। पीपल्स मेडिकल कॉलेज में आईसीएमआर और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल होगा। इसके मद्देनजर कोवैक्सीन की पहली खेप बुधवार को भोपाल पहुंची थी। वैक्सीन के 1000 डोज कॉलेज को मिले। वहीं भोपाल के करीब 3 हजार वॉलिंटियर्स को पहला डोज दिया जाएगा। इसके बाद दूसरा डोज 28 दिन बाद दिया जाएगा।
बता दें कि तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में किसी भी हेल्थ वर्कर्स को ये टीका नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि इन्हें कोविड के एक्सपोजर का खतरा दूसरे वाॅलेंटियर से ज्यादा है। पीपल्स मेडिकल कॉलेज के अलावा शहर के गांधी मेडिकल कॉलेज में ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू होगा।