रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए 1 दिसंबर इस बार खास होने जा रहा है। अब तक राजधानी सहित प्रदेश के लोगों ने केवल पुलिस स्थापना दिवस का लुत्फ उठाया था, लेकिन इस साल बीएसएफ की स्थापना दिवस का भी आयोजन रायपुर में होने वाला है। बीएसएफ के कमांड हेड क्वाटर, एडीजी एसएल थाॅसेन ने बताया कि यह पहली बार है, जब बीएसएफ रायपुर में स्थापना दिवस मनाएगा।
कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए स्थापना दिवस को सादगी के साथ मनाने का संकल्प लिया गया है, इसमें पारंपरिक भोज का आयोजन किया जाएगा और जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
एडीजी थाॅसेन ने बताया कि बीएसएफ की पोस्टिंग नक्सलवाद से निपटने के लिए की गई है। जिसमें राज्य पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है और उसमें सफलताएं भी मिल रही हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम में भी बीएसएफ अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहा है। हालांकि इस बीच 900 जवान संक्रमण की चपेट में आए हैं, जिनमें दो की मौत हो गई है, तो 26 अभी भी एक्टिव हैं। शेष रिकवर हो चुके हैं। महिला बटालियन के सवाल पर फिलहाल योजना नहीं होने की जानकारी साझा की गई है।