सिडनी में वन-डे सीरीज का आज पहला मैच खेला जा रहा है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी इस मैच में आज आस्ट्रेलिया ने पहली बल्लेबाजी करते हुए भारत को 375 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट कर निर्धारित 50 ओव्हरों में 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
आस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया था। सलामी जोड़ी ने ही भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर थी। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया के विकेट धड़ाधड़ गिरे, लेकिन रनों का औसत कम नहीं हुआ।
स्मिथ का 62 बॉल पर शतक
वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप कर पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने 62 बॉल पर वनडे का अपना 10वां शतक जड़ा। उन्होंने 65 बॉल पर 105 रन की पारी खेली। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने फिंच को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 बार 150+ रन की पार्टनरशिप
फिंच और वॉर्नर ने चौथी बार भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। यह किसी जोड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित और कोहली के नाम था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 बार 150+ रन की पार्टनरशिप की।