ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 44.5 ओवर में 328 रन बना लिए। स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। स्मिथ ने वनडे में अपनी 26वीं फिफ्टी लगाई।
कप्तान एरॉन फिंच 114 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके वनडे करियर का 17वां और भारत के खिलाफ चौथा शतक रहा। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया। फिंच ने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप की।
वॉर्नर और फिंच के बीच 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने उन्हें राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले ओपनर डेविड वॉर्नर 69 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी की बॉल पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने उनका कैच लिया। वॉर्नर और फिंच के बीच 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।