रायपुर। भूपेश कैबिनेट की एक बड़ी बैठक आज दोपहर होने वाली है। इस कैबिनेट को कोरोना काल, धान खरीदी और शिक्षा के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आज की कैबिनेट में इन विषयों पर प्रमुखता से चर्चा होगी और फिर बड़े फैसले लिए जाएंगे। इसके अलावा भी अन्य विषय हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी।
विदित है कि दिवाली के ठीक बाद से प्रदेश में कोरोना ने दूसरी बार पैर पसारना शुरू कर दिया है। मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जबकि प्रदेश में दिवाली से पहले तक गिरावट देखी जा रही थी। ऐसे में कोरोना की रफ्तार पर लगाम कसने के लिए लाॅक डाउन के अलावा दूसरा विकल्प क्या हो सकता है, इस पर बड़ी चर्चा की संभावना बनी हुई है।
इसी तरह प्रदेश में स्कूली शिक्षा को लेकर भी सरकार की चिंता स्वाभाविक है। शिक्षण सत्र की शुरूआत को 8 माह पूरे हो चुके हैं, लेकिन कोरोना की वजह से स्कूल के ताले नहीं खुल पाए हैं। लिहाजा बच्चों की पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई है। या यूं कहा जाए कि पूरा साल कोरोना की भेंट चढ़ गया है, ऐसे में परीक्षाओं को लेकर विचार हो सकता है।
इस वक्त सबसे ज्वलंत मसला धान खरीदी है। पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होगी, लिहाजा इसके इंतजाम, बारदानों की उपलब्धता, किसानों को जारी होने वाले टोकन सहित अव्यवस्था को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश में सवाल खड़ा हुआ है। हर नागरिक इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि कोरोना वैक्सीन आए और उन्हें मिल जाए। इसे लेकर भी भूपेश कैबिनेट में चर्चा की संभावना है।