बालोद के कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन वार्ड में तीन मरीजों को तीन माह पहले एक्सपायर हो चुकी ग्लूकोज की बॉटल चढ़ा दी गई। लापरवाही के मामले में कलेक्टर ने संविदा में लगी नर्स को बर्खास्त कर दिया, जबकि स्टोर कीपर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नर्स ने जब संक्रमितों को 500 एमएल की 4-4 बॉटल चढ़ा दी, तो किसी एक संक्रमित की नजर गई। एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने को लेकर हंगामा मचा और फिर ये कार्रवाई हुई। बालोद में तारिणी साहू 26 नवम्बर को रात की ड्यूटी में थी।
इन्होंने ही एक्सपायरी ग्लूकोज की बॉटल चढ़ाई थी। ये बॉटल्स जुलाई 2020 में एक्सपायर हो गई थी। जब मरीजों ने हंगामा मचाया, वीडियो फूटेज बनाकर वायरल किया, तो प्रशासन जागा। आपाधापी में नर्स को तो बर्खास्त कर दिया, लेकिन स्टोर कीपर जिन्होंने बॉटल नर्स को दी, उसके खिलाफ कुछ नहीं किया गया। इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा अस्पताल की दवाइयों को चेक करने भी कहा है।