बलरामपुर । ससुराल के प्रताडना से नवविवाहिता ने फांसी लगाई थी। पति,सास,ससुर जेल भेजे गए हैं। मामला बलरामपुर का है।
जानकारी के मुताबिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 25.11.2020 को ग्राम अखोरा खुर्द में नवविवाहिता पुष्पा यादव पति दिनेश यादव उम्र 19 वर्ष जो रामानुजनगर जिला सुरजपुर की रहने वाली थी। जिसकी शादी जून 2020 में अखोरा खुर्द निवासी दिनेश यादव के साथ सामाजिक रिती रिवाज के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही दहेज की बात लेकर हमेशा मृतिका पुष्पा को पति, सास, ससुर के द्वारा हमेशा मारपीट किया करते थे। जिसे मृतिक पुष्पा यादव के द्वारा अपने पिता व घर वालों को फोन के माध्यम से बताती थी।
दिनांक 25.11.2020 को भी मृतिका पुष्पा यादव के सास, ससुर, पति द्वारा दहेज मांग को लेकर मारपीट एवं प्रताडित किये थे। घटना की सूचना मृतिका द्वारा अपने पिता को फोन करके बतायी थी।
दिनांक 25.11. 2020 को करीब शाम 04 बजे घर पर नवविवाहिता की फांसी लगा लेने की सूचना पर पुलिस चौकी बरियों से चौकी प्रभारी रजनीश सिंह व तहसीलदार राजपुर सुरेश राय घटना स्थल ग्राम अखोरा खुर्द सिधमा गये।
चूंकी मामला नवविवाहिता से संबंधित था जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई एवं वर्तमान समय में महिलाओं एवं बच्चो के ऊपर होने वाले अपराधों के प्रति गंभीर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) महोदय के द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मागदर्शन पर तहसीलदार राजपुर सुरेश राय एवं चौकी प्रभारी रजनीश सिंह व पुलिस बल की उपस्थिति में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही कर कथन लिया गया।
जिस पर मृतिका पुष्पा यादव को मारपीट कर प्रताडित करने से फांसी लगा कर आत्म हत्या करना पाये जाने से चौकी बरियों थाना राजपुर में अप. क्र.-235/2020 धारा 304बी 34 भादवि पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की के द्वारा कि गई एवं मृतिका पुष्पा यादव के शव को पी.एम. हेतु सी.एच.सी. राजपुर भेज कर पी.एम. कराकर मृतिका का शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया घटना के आरोपीगण 01. रामनिवास यादव पिता रामजतन 02 दिनेश यादव पिता रामनिवास 03 रामरती पति रामनिवास 04. एक अपचारी बालिका को दिनांक 26.11.2020 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।