सुकमा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए आगामी 01 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की शुरूआत हो रही है। जिसके लिए जिले में सारी तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज छिंदगढ़ विकासखण्ड का दौरा कर नए तथा पुराने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर नंदनवार ने तोंगपाल, पुसपाल एवं कुकानार धान खरीदी केन्द्र और नवीन धान केन्द्र नेतानार के विभिन्न आधारभूत व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने धान खरीदी की समुचित व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान धान खरीदी स्थल की पर्याप्त उपलब्धता, चबूतरों के स्थिति, एकत्रित बारदानों के साथ ही उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की तैयारियों की आवश्यक जानकारी ली। नंदनवार ने जिले के प्रवेश सीमा से धान के अवैध परिवहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
पाकेला हाट बाजार क्लीनिक का किया निरीक्षण
नंदनवार ने पाकेला में संचालित हाट बाजार क्लीनिक का भी निरीक्षण किया तथा स्थानीय ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों का मलेरिया जांच करने के साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों की जांच करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सुकमा जिले में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत दूसरे चरण में लगभग 2 लाख 89 हजार लोगों का मलेरिया जांच किया गया था जिसमे केवल 4हजार पॉजिटिव मरीज मिले थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मलेरिया के रोकथाम एवं त्वरित उपचार हेतु सघन जांच की जाए।
रामपुरम गोठान में बाड़ी योजना के लिए कृषकों को किया प्रोत्साहित
धान खरीदी केन्द्रों के उपरांत नंदनवार ने रामपुरम गोठान में संचालित की जा रही विभिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन के अतरिक्त गोठान स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने लोगों से चर्चा कर गोठान में तैयार किए जा रहे बाड़ी में फसल लगाकर आर्थिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान सुकमा एसडीएम नभ एल स्माइल, छिंदगढ़ तहसीलदार रूपेश मरकाम, जनपद पंचायत छिंदगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एल देवांगन एवं डीएमसी एसएस चैहान उपस्थित थे।