धमतरी। नगर पंचायत आमदी के राइस मिल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई, कार सवार युवक ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार का इंजन जलकर खाक हो गया था। बताया जा रहा है, कि कार में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी हुई थी।
जानकारी के अनुसार रत्नाबांधा कबीर कालोनी निवासी सत्य प्रकाश पंचागम शुक्रवार को किसी काम से नगर पंचायत आमदी गए हुए थे। अचानक चलती कार क्रमांक सीजी 04 एलएन 4028 में आग लग गई। कार में आग लगते ही वाहन चालक सत्य प्रकाश पंचागम कार से निकला। देखते-देखते कार का इंजन जलकर खाक हो गया।
इसकी जानकारी तत्काल नगर निगम के फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना के बाद आस-पास के लोग बचाव में जुट गए थे। आमदी राइस मिल के पास फायरमैन राजेश हिरवानी, भरत ठाकुर, दिलीप निषाद ने आग बुझाने में सहयोग किया। नगर निगम का फायर ब्रिगेड भी सूचना पाकर मौके पर पहुँच गया, कर्मचारियों ने सूझबूझ से कार में लगी आग पर काबू पाया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।