मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज, 28 नवंबर 2020 को राउंड 2 यूजी काउंसलिंग 2020 के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। एमसीसी द्वारा कल, 27 नवंबर को जारी किये गये अपडेट के अनुसार ही फेज 2 काउंसलिंग परिणाम आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गये। नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के दूसरे चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एमसीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों को नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट के माध्यम से सीटों का आवंटन किया गया है, वे अपना आवंटन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से सोमवार 30 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर पाएंगे।
ऐसे देखें दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग के नतीजे
उम्मीदवारों को दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। इस पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रैंक सर्च कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवंटन लेकर डाउनलोड करने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।
नीट 2020 दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजों के बाद क्या?
जिन उम्मीदवारों को दूसरे चरण की नीट यूजी 2020 काउंसलिंग में सीटों का आवंटन किया जाएगा, उन्हें आवंटित संस्थान में दाखिला लेना होगा। इन उम्मीदवारों को परिणामों के साथ-साथ अपना आवंटन लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इन्हें आवंटित कॉलेज में सम्बन्धित कोर्स (एमबीबीएस/बीडीएस) में दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित अवधि के बीच रिपोर्ट करना होगा। वहीं, दूसरी तरफ जिन उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग रिजल्ट में नहीं किया जाता है, उन्हें मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा, जो कि 10 दिसंबर 2020 से शुरू होनी है।