दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा से लेकर तमाम ए लिस्टर हीरोइनों से ना सुनने के बाद निर्देशक ओम राउत को अपनी ‘सीता’ के लिए कृति सैनन के नाम पर संतोष करना पड़ा है। कृति सैनन का अभिनय हालांकि फिल्म ‘पानीपत’ में लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन आदिपुरुष बनने जा रहे प्रभास के सामने वह कितनी प्रभावी रहेंगी, इस बात पर हिंदी फिल्म जगत में अभी से चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।
अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ के निर्देशक ओम राउत अपनी नई रामायण गढ़ने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ को राउत ने बहुत बड़े पैमाने पर बनाने का फैसला तो किया और फिल्म में लंकापति रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान का चुनाव भी किया। लेकिन मामला सीता के किरदार पर अटक गया।
दीपिका पादुकोण, अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश जैसी अभिनेत्रियों के नाम उछालने के बाद ओम राउत ने अंत में ‘आदिपुरुष’ के लिए कृति सैनन को सीता के किरदार के लिए चुन लिया है। कृति से तो जैसे ही इस रोल के लिए पूछा गया, उन्होंने वैसे ही तुरंत हां कर दी। फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होनी है और फिल्म का सारा कम सीता के रोल के लिए हीरोइन फाइनल न होने की वजह से अटका हुआ था।
पता चला है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग ज्यादातर फिल्म स्टूडियोज के अंदर ही की जाएगी। फिल्म को ‘बाहुबली’ स्टाइल में ही फिल्माया जाएगा और इसकी ज्यादातर लोकेशंस स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स के जरिए तैयार की जाएंगी। हालांकि खबर ये भी है कि स्पेशल इफेक्ट की फिल्म की टीम भी अभी फाइनल नहीं हो सकी है और इस बारे में हॉलीवुड के कुछ बड़े तकनीशियनों से अभी बातचीत ही चल रही है। यह फिल्म 3डी में बनेगी।
कृति सैनन के हाल के दिनों तक चंडीगढ़ में अभिनेता राजकुमार राव के साथ ‘हम दो हमारे दो’ फिल्म की शूटिंग करने की खबर रही है। जनवरी में अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ शुरू होनी थी। लेकिन, फिल्म ‘लक्ष्मी’ का हश्र देखने के बाद ये फिल्म कुछ आगे खिसक सकती है और कहा जा रहा है कि कृति ने ये तारीखें ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दे दी हैं।