बीजापुर। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान इलाके में एक बाघ को नदी में पानी पीते देखे जाने से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसका फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन बीते दिनों मवेशियों का शिकार हुआ है, जिसके चलते बाघ के होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा तस्दीक के लिए विभाग ने वन परिक्षेत्र में दो टीमों को रवाना किया है।
वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह इंद्रावती नदी के तट का है, जहां पर एक बाघ पानी पीता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसके बाद वह बड़े आराम से वहां पर चहलकदमी भी कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि सम्बंधित वीडियो पटनम ईलाके में रामपुरम के समीप कही का है, हालांकि बाघ द्वारा गत दिनों एक दो मवेशियों को अपना शिकार बनाये जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है, जिसके आधार और वायरल वीडियो को लेकर वन विभाग बाघ का सुराग पता लगा रही है। वही वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सचेत और सावधानी बरतने की नसीहत जरूर दी गयी है।
https://youtu.be/cPYhbdExhXU