मध्यप्रदेश में धान सहित अन्य खाद्यानों की खरीदी की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का अलग ही तेवर सामने आया। आमतौर पर बेहद शांत और सरल रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब खरीदी को लेकर अव्यवस्थाआंें पर बात छिड़ी। उनके इस गुस्से का शिकार मुरैना कलेक्टर हुए। साथ ही उन्होंने राज्य के अन्य वरिष्ठ अफसरों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई ।
मध्यप्रदेश में कुछ जिलों की प्रशासनिक व्यवस्था पर CM शिवराज भड़क गए। शनिवार रात धान, ज्वार, बाजरा खरीदी की समीक्षा बैठक के दौरान CM शिवराज की नाराजगी देखने को मिली। CM शिवराज सिंह चौहान ने खरीदी केंद्रों में हो रही लापरवाही के लिए मुरैना कलेक्टर को जमकर लताड़ लगाई। सीएम शिवराज के कई सवालों के मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा जवाब नहीं दे पाए, जिस पर CM शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए। इस दौरान सीएम शिवराज ने वरिष्ठ अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि,व्यवस्था सुधारें वरना बदल दूंगा।
ANGRY CM : सीएम ने कलेक्टर को जमकर लताड़ा… सीनियर अफसरों को दो टूक… वरना बदल दूंगा
Leave a comment