धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में शराब की फैक्ट्री ग्रेट गैलियन में आग लग गई। इस घटना में 2 मजदूर घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि वेल्डिंग करते समय यह आग लगी है। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने के पहले मजदूरों ने आग पर काबू पा लिया था।
घटना लेबड चौकी में स्थित ग्रेट गैलियन वेंचर लिमिटेड कंपनी की है, जहां ड्रायर प्लांट में वेल्डिंग करते समय चिंगारी के कारण एक बहुत बड़ा विस्फोट हो गया। इस वजह से मौके पर आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान 2 मजदूर आग की चपेट में आ गये और घायल हो गए। घायल मजदूरों को कंपनी की एम्बुलेंस से बेटमा के आयुष्मान अस्पताल ले जाया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा आरक्षक शैलेंद्र बुंदेला आरक्षक किशोर यादव मुकेश सिसोदिया मोके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची उसके पहले ही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।