रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में आज समन्वय समिति की बड़ी बैठक संपन्न हुई। इसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पुनिया ने कहा कि आगामी 15 दिनों के भीतर रिक्त निगम और मंडलों में नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। पुनिया ने देरी के सवाल पर कहा कि नियुक्ति में किसी तरह की देरी नहीं हुई है, तमाम चीजें समय पर ही पूरी हो रही हैं।
प्रदेश में किसानों के आंदोलन के सवाल पर पुनिया ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है। इस विषय पर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि पूरा देश देख रहा है कि किसानों का गुस्सा वास्तव में कहां फूट रहा है, लिहाजा इस मामले में दो दृष्टिकोण की आवश्यकता नहीं है।
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पुनिया का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इन मामलों को लेकर गंभीर हैं, और उनके निर्देश पर अपराधों पर लगाम लगाने की रणनीति पर काम हो रहा है।
इसके साथ ही पुनिया ने कहा कि आज की बैठक आने वाले समय को दृष्टिगत करते हुए बेहद महत्वपूर्ण है। साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है, लिहाजा अब समय आ गया है कि आगामी दिनों की रणनीति को लेकर अभियान शुरू किया जाए और भावी योजनाओं को अमल में लाया जाए। भूपेश सरकार के कामों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए संगठन स्तर पर जिन जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाना है, उस पर चर्चा की गई है।