नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 41.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 293 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशाने क्रीज पर हैं। स्टीव स्मिथ (104) वनडे करियर का 11वां शतक लगाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने 14 महीने बाद पहला विकेट लिया।
ओपनर डेविड वॉर्नर को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। वॉर्नर ने 77 बॉल पर 83 रन बनाते हुए 23वीं फिफ्टी लगाई। मोहम्मद शमी की बॉल पर एरॉन फिंच का कैच विराट कोहली ने लिया। फिंच (60) ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई।
चोटिल हार्दिक पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की
हार्दिक पंड्या ने चोट से उभरने के 14 महीने बाद पहली बार बॉलिंग की। चोट से पहले उन्होंने पिछला मैच 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 खेला था। इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वापसी के बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में 281 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी।
पहली बार भारत के खिलाफ लगातार 3 मैच में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप
भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैच में विपक्षी टीम ने 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है। पिछले वनडे में डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने ही 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।