नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 39 ओवर में 254 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं। राहुल ने वनडे में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई।
कप्तान विराट कोहली वनडे करियर की 59वीं फिफ्टी लगाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड की बॉल पर मोइसेस हेनरिक्स ने उनका कैच लिया। श्रेयस अय्यर भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेनरिक्स की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया।
ओपनर धवन-मयंक पवेलियन लौटे
ओपनर मयंक अग्रवाल 28 और शिखर धवन 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पैट कमिंस ने मयंक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। जबकि जोश हेजलवुड की बॉल पर धवन का कैच मिचेल स्टार्क ने लिया।
मैच के बीच प्यार का इजहार
मैच देखने पहुंचे एक भारतीय व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियन फैन को रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया। उसने हां भी कर दिया। इसी दौरान मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाकर खुशी जताई।
Was this the riskiest play of the night? 💍
She said yes – and that's got @GMaxi_32's approval! 👏 #AUSvIND pic.twitter.com/7vM8jyJ305
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020