रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में हुये नक्सली मुठभेड़ की कड़ी निंदा करते हुये इसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन भालेराव की शहादत को नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सुकमा जिले में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया है। इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए हैं, जबकि CRPF के नौ जवानों के जख्मी होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि ये सभी जवान रात दस बजे के करीब आपरेशन से लौट रहे थे, तभी ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से छह किलोमीटर दूर एक स्थान पर जवान नक्सलियों के निशाने पर आ गए।
सभी घायल जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं। सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी घायल जवानों को हेलिकाप्टर से रायपुर ले जाया गया है, जबकि असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही घायल जवानों के रेस्क्यू के लिए वायु सेना के हेलिकाप्टर को रवाना कर दिया गया था। घायल पांच जवानों को अलसुबह रायपुर लाया गया।
दो जवान बालाजी में और तीन जवान RKCH में भर्ती हैं। असिटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को माना के चौथी बटालियन परेड ग्राउंड में दी जाएगी अंतिम सलामी। राज्यपाल, सीएम, डीजीपी समेत सीआरपीएफ के अधिकारी होंगे शामिल। सलामी के बाद करीब 10:35 बजे मुंबई की रेगुलर फ्लाइट से पार्थिव शरीर भेजा जाएगा गृहग्राम।
वहीं, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी जंगल से जवानों के लौटने के बाद ही मिल पाएगी। जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं या स्पाइक होल से, इसकी भी जानकारी ली जा रही है।