रायपुर। राजधानी में नशीली सिरप खपाने के लिए कोशिश में लगे चार युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनके कब्जे से 409 नग क्यूरेक्स सिरप का बाॅटल जप्त किया गया है। राजधानी की आजाद चौक पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नशे पर नकेल कसने की मुहिम के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस मामले में दबोचे गए आरोपियों में अभिषेक सिंह ठाकुर, शाहबाज खान, सज्जाद हुसैन और शाहरुख बेग को हिरासत में लिया गया है। वहीं इनके नेटवर्क को लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इतनी बड़ी तादाद में कफ सिरप बरामद होना, अपने आप में कई बड़े सवालों को जन्म देता है, जबकि इनमें से ना ही कोई मेडिकल व्यवसाय से जुड़ा है और ना ही मेडिसिन से इनका कोई वास्ता है। बहरहाल नशे के कारोबार को लेकर पुलिस की कार्रवाई बड़ी जरूर है, पर जब तक इसके तह तक नहीं पहुंचा जाएगा, इस तरह के कारोबार पर नकेल कस पाना आसान नहीं है।