रायपुर। गुरु नानक जयंती आज 30 नवंबर सोमवार को मनाई जा रही है. आज ही के दिन गुरु नानक देव का जन्म संवत् 1526 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. गुरु नानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जा रही है. इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है.
इस मौके पर राजधानी रायपुर के सभी गुरुद्वारों में रौनक देखने को मिल रही है। ग्रैंड ग्रुप के एमडी व छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भी सपरिवार देवेंद्र नगर स्थित गुरूद्वारे में मत्था टेका और पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
श्री होरा ने इस मौके पर चर्चा करते हुए कहा की गुरुनानक देव जी को सभी धर्म के आदर्श प्रतीक के रूप में माने जाते है। श्री होरा ने बताया गुरुनानक देव जी को सभी धर्मों ने आदर सम्मान दिया।
श्री होरा ने गुरुनानक देव जी की जयंती के मौके पर पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी से जल्द निजात पाने की और जो पीड़ित हैं उन्हें भी जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
श्री होरा ने प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की जानकरी दी हुए बताया की प्रातः 3 बजे से ही अरदास प्रारम्भ हुआ जिसके बाद गुरुवाणी और अरदास जारी है। कोरोना काल की प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए लंगर नहीं होना है लेकिन प्रसादी वितरण जरूर होगा। कार्यक्रम पूरी विधि विधान से चल रहा है।