- 31 दिसम्बर तक जीएसबी का कार्य पूरा करने के निर्देश
कांकेर – कांकेर बाईपास मार्ग में आज 01 दिसम्बर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है, शाम 06 बजे के बाद दोपहिया वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने मंगलवार के शाम को नांदनमारा के पास चिनार नदी पहुंचकर बाईपास मार्ग में बनाये गये डायवर्सन एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया तथा सुगमता पूर्वक वाहनों के आवागमन के लिए सुरक्षा संकेतक एवं अन्य उपाय करने के निर्देश दिये। बाईपास में जीएसबी का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को नर्देशित किया है। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के द्वारा बाईपास निर्माण को शीघ्र पूरा कराने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे कार्यों में तेजी आई है।
बाईपास निरीक्षण के दौरान कांकेर के एसडीएम उमाशंकर बंदे, राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम और संबंधित ठेकेदार के मैनेजर व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।