साल्हेभाट में किया गया स्वच्छता, साक्षरता कार्यशाला का आयोजन
सरोना-नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम साल्हेभाट में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक विनसेन्ट लकरा के कुशल मार्गदर्शन एवं म.प्र. विज्ञान सभा जन विज्ञान केन्द्र मुड़पार के सहयोग से स्वच्छता, साक्षरता कार्यशाला का आयोजन क्लस्टर संगठन में रखा गया उपरोक्त कार्यशाला में कांकेर जिले के लीड बैंक मैनेजर एन.पी.एक्का द्वारा समुहो के महिलाओं एवं ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधित जैसें नये शौचालय का निर्माण, क्षत-विक्षत शौचालय की मरम्मत इत्यादि हेतु बैंक से ऋण सुविधा के बारें में विस्तारपूर्वक बताया उन्होने कहा कि स्वच्छता से ही कई महामारी रोगो से निजात पाकर स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकते है।
स्वच्छ भारत मिशन कांकेर के समन्वयक बालमकुंद देवांगन द्वारा ग्रामीणों को ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकि जानकारी व व्यर्थ पानी का इस्तेमाल व सोक्ता व किचन गार्डन के रूप में इस्तेमाल विधि की जानकारी प्रदान किया कार्यशाला में जन विज्ञान केन्द्र प्रभारी लाला राम सिन्हा द्वारा नाबार्ड से प्रदत्त पोस्टर, पामप्लेट का प्रदर्शन कर स्वच्छता संदेश देकर जागरूक किया गया कार्यक्रम में तिरूपति स्टेट बैंक वित्तीय साक्षरता समन्वयक कांकेर अनुपम जोफर, उत्तम मिश्रा, लक्ष्मी गजपाले, लक्ष्मी साहू, संदीप मंडावी एवं खल्लारी साल्हेभाट के समूहो की महिलाएं उपस्थित थी ।
साल्हेभाट में किया गया स्वच्छता, साक्षरता कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment