शाहरुख खान. एक तस्वीर या एक ख़बर सामने आते ही ट्विटर पर ट्रेंड हो जाने वाले सुपरस्टार. और बॉलिवुड स्टार होने के साथ शाहरुख की एक पहचान और भी है. और वे नाइट राइडर्स ग्रुप के मालिकों में से एक हैं. नाइट राइडर्स ग्रुपयानी, IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्सऔर कैरेबियन प्रीमियर लीग टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक.
अब ख़बर है कि नाइट राइडर्स ग्रुप में एक क्रिकेट टीम और जुड़ने वाली है. और इस ग्रुप ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) से हाथ मिला लिया है. और रिपोर्ट्स यह हैं कि अमेरिका में एक फ्रेंचाइजी बेस्ड T20 लीग शुरू करने की एक और कोशिश चल रही है. उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू हो जाएगा.
According to Mumbai Mirror – The name of the franchise in Major League Cricket in the USA of Shah Rukh Khan's team will be "Los Angeles Knight Riders".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2020
क्रिकइंफो के मुताबिक नाइट राइडर्स ग्रुप इस लीग में ‘एक काफी बड़ा रोल’ प्ले करेगा. और साथ ही ये लोग टूर्नामेंट में एक ‘महत्वपूर्ण हिस्सेदारी’ के मालिक भी होंगे. मुंबई मिरर के मुताबिक यह टीम लॉस एंजल्स बेस्ड हो सकती है. लॉस एंजल्स नाइट राइडर्स, नाम तो सुना ही होगा!
शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता की मिल्कियत वाली यह कंपनी कंसल्टेंट के रूप में, छह टीमों की इस T20 लीग को चलाने में USA क्रिकेट की मदद भी करेगी. और यह लीग दुनिया की बाकी T20 लीगों से कम से कम एक मामले में अलग होगी. और इसकी शुरुआती छह की छह फ्रेंचाइजी लीग के एक हिस्से की मालिक होंगी. इस मसले पर नाइट राइडर्स के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर ने क्रिकइंफो से कहा,