धान खरीदी के पहले दिन आज कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल ,जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह,सहित सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, खाद्य अधिकारी और राजस्व विभाग द्वारा धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ।
गरियाबंद विकासखंड के ग्राम सड़क परसुली, छूरा के कृषि उपज मंडी, ग्राम लोहझर, खंडमा,रानीपरतेवा में अधिकारियों द्वारा धान खरीदी का जायजा लिया गया । कलेक्टर ने खरीदी का जायजा लेते हुए टोकन की जानकारी,
बारदाना कि उपलब्धता और किसानों से बातचीत की । उन्होंने छोटे एवं मध्यम किसानों का धान पहले खरीदने के निर्देश दिए हैं साथ ही किसानों से धान को सुखाकर और साफ सुथरा लाने कहा है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा मॉस्चराइजर मशीन से धान की नमी मापी गई ।ज्ञात है कि जिले में तीन लाख 25,000 मीट्रिक टन धान खरीदी किया जाना है ।
जबकि 75हजार 217 किसान पंजीकृत है। नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 8000 मीट्रिक टन धान खरीदी किया जाएगा ।ज्जिले में 67 समितियों के माध्यम से 76 उपार्जन केंद्रों में खरीदी होगी इनमें से 14 नए केंद्र हैं जहां पहली बार खरीदी होगी।