साउथ फिल्मों के सुपरस्टार के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बीते सोमवार को एक अनजान शख्स ने फोन कॉल के जरिए अभिनेता के घर में बम होने की जानकारी दी। मौके पर पुलिस खोजी कुत्तों और बम निरोधी दस्ते के साथ पहुंची और अभिनेता के घर की तलाशी ली।
चियान विक्रम के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। विक्रम चेन्नई के बेसेंट नगर (Besant Nagar) में रहते हैं। घर के आस-पास जांच के बाद पुलिस ने इसे गुमराह करने वाला बताया। साथ ही अधिकारियों को कॉल का पता लगाने के आदेश दिए। विक्रम से पहले अभिनेता विजय, अजित, सूर्या, विजयकांत और रजनीकांत को भी इस तरह के फोन आए हैं।
सोमवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को एक गुमनाम व्यक्ति का फोन आया, जिसने विक्रम के घर पर बम विस्फोट करने की धमकी दी थी। तिरुवनमियुर स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और एक स्निफर डॉग के साथ उनके घर पर तलाशी ली। पुलिस को पता चला कि विल्लुपुरम (Villupuram) में एक व्यक्ति ने फोन कर ये धमकी दी थी।
इससे पहले विल्लुपुरम के मरक्कनम (Marakkanam) में एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और कई अन्य अभिनेताओं को बम की धमकी दी थी। बाद में उस उस व्यक्ति के परिवार वालों ने माफी मांगी थी। पुलिस को शक है कि इसमें भी वही व्यक्ति शामिल हो सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो चियान विक्रम को आखिरी बार निर्देशक राजेश एम सेल्वा की फिल्म कदरम कोंडन में देखा गया था। फिलहाल वह अजय ज्ञानमुथु द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म कोबरा की शूटिंग फिर से शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते रूस में इसकी शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी। फिल्म कोबरा में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, श्रीनिधि शेट्टी, केएस रवि कुमार, बाबू एंथनी, रोशन मैथ्यू और मिरनलिनी रवि नजर आएंगे।