राजनांदगांव। जिले के मानपुर थाने में तैनात जवान की हृदयाघात से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जवान सड़क हादसे का शिकार होने के बाद अपने गांव में इलाज करा रहा था। सुबह अचानक सीने में दर्द होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृत पुलिस जवान का नम आंखों के बीच गृह ग्राम कौड़ीकसा मे आज अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के मुताबिक मानपुर थाने में तैनात पुलिस आरक्षक नंदकुमार कांरटे पिता स्वर्गीय कुशाल कांरटे उम्र 40 साल निवासी कौड़ीकसा कि आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें राजनांदगांव जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान पुलिस आरक्षक ने दम तोड़ दिया।