गरियाबंद:मैनपुर विकास खंड का सिहर गाँव आज भी बुनियादी ज़रूररतो से कोसो दूर है 70 साल होने के बावजूद आज लोग भारत देश को तरक्की की ओर बढ़ता देश बुलाते हैं. लेकिन आज भी कुछ तस्वीरें ऐसी है जो हमें और आपको सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि क्या वाकई देश बदल रहा है। ताजा मामला गरियाबंद ज़िले के मैनपुर विकास खंड का है जहां एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए खटिया में लादकर नदी पार करवाना पड़ा।I
मैनपुर में प्रसव पीड़ा में तड़पती एक गर्भवती महिला को अपनी जान में खेलकर अस्पताल के दरवाजे तक पहुंचना पड़ा। गांव नदी के पार है । सिहर गांव के लोग कई बार नदी में छोटे पुल की मांग कर चुके हैं । गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई।
अस्पताल गांव से 10 किमी दूर है । लिहाजा 102 महतारी एक्सप्रेस को कॉल लगाया गया। लेकिन समस्या ये थी कि एंबुलेंस नदी कैसे पार करे। लिहाजा ग्रामीणों ने महिला को खटिया में लादकर ठंड में नदी पार करवाया।