गरियाबंद -जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में 1 दिसम्बर, मंगलवार को ‘‘विश्व एड्स दिवस‘‘ के अवसर पर एचआईव्ही/एड्स सुरक्षा एवं बचाव परामर्श शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय गरियाबंद में किया गया ।
उक्त शिविर के माध्यम से एचआईव्ही/एड्स के सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में लोगो जागरूक करना एवं जिले में रक्त संग्रह की सुविधा के लिए एवं जरूरतमंदो की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान किया जाएगा ।
रक्तदान के महत्व को जोर दिया जाना जिससे सुरक्षित रक्तधान सुनिश्चित किया जा सके, जिससे सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदाता स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर अपनी अहम सहभागिता निभा सकते है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त जैसा जीवनदायिनी लाभ मिल सके।कार्यक्रम में नर्सों के द्वारा विसेष रंगोली भी बनाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर. नवरत्न ने बताया कि रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय में आज 01 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ इस जिसमें अभी तक 15 लोगों ने रक्त दान किया है साथ ही उन्होंने ने कहा शिविर में रक्तदान कर पुण्यकृत कार्य किया जा सकता है।
रक्तदान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर इसका कोई भी विपरीत प्रभाव नही पड़ता। हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एक या दो बार रक्तदान जैसा कार्य अवश्य किया जाना चाहिए। इससे शरीर में नए रक्त का संचार होता है, जो सेहत के लिए काफी लाभप्रद है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर. नवरत्न ने उक्त शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर पुनीत कार्य के सहभागी बनने की अपील की है।इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर उपस्थित रहे