रायपुर। कंपनी में फीटर काम करते समय मजदूर की उचाई से गिरने से इलाज के दौरान मौत हो जाने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सितलतरा धरसींवा निवासी आनंद कुमार भोई आयु 33 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि गोपाल स्पंज कंपनी में फिटर का काम करते समय उचाई से गिरने की वजह से इलाज के दौरान प्रसन्नजीत पांजा 35 वर्ष पिता गुरुचरण पांजा की इलाज के दौरान मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई। मृतक से लापरवाही पूर्वक काम कराने व सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान नही रखने की रिपोर्ट पर धारा 287,304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है।