जबलपुर। कोरोनाकाल में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। अधिकतर रेल रूट पर बहुत कम गाड़ियां संचालित की जा रहीं हैं। वहीं जिन मार्गों पर ट्रेनें चल रही हैं, उसमें यात्रियों का टोटा देखा जा रहा है। वहीं कुछ व्यस्त मार्गों पर यात्रिओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जबलपुर से चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की भारी आवक को देखते हुए 4 और ट्रेनों का संचालन किए जाने का फैसला किया गया है। ये सभी 4 ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों की तरह शुरू की जाएंगी।
देखें लिस्ट-
मदनमहल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस,
जबलपुर-निज़ामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
जबलपुर-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
जबलपुर-अम्बेडकर नगर महू एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
ये सभी ट्रेनें 4 और 5 दिसम्बर से स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित होंगी। पश्चिम मध्य रेलवे के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दिखाई है।