कवर्धा। जिले में 13 साल की एक बच्ची को ईशाई मिशनरी द्वारा पढ़ाई के लिए अपने साथ ले जाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंप कर बच्ची के साथ अन्होनी की आशंका जताते हुए बच्ची को जल्द वापस लाने की गुहार लगाई है।
कवर्धा जिले के मोतीनाला थाना अंतर्गत ग्राम गौरउमर निवासी प्रार्थी राम आयाम उम्र 44 वर्ष ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि डेढ़ साल पहले नवाटोला, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश की रहने वाली रजवंती नाम की युवती उनसे मिली थी और प्रार्थी की 13 साल की बेटी को अच्छी शिक्षा देने की बात कह कर कवर्धा के होली क्रॉस स्कूल के प्रबंधन से मिलवायी। जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य को लिए उसे प्रबंधन के सिस्टर और फादर के साथ भेज दिया। जिसके बाद बच्ची बीच बीच में अपने परिजनों से फोन पर बात किया करती थी, लेकिन दो माह पहले जब उसका आखिरी बार फोन आया तो वह घबराई हुई थी औऱ उसने अपनी इज्जत और जान पर भी खतरा होने की बात कही थी। जिसके बाद परेशान परिजनों ने मोतीनाला थाने में मामले की सूचना दी तो पुलिस ने कहा कि कवर्धा थाने में इसकी शिकायत करवायें।
जिसके बाद परिजनों ने कवर्धा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। जब फिर से प्रबंधन के सिस्टर और फादर से फोन पर बात की गई तो गोल मोल जवाब दिया गया। जिससे परिजनों को बच्ची के साथ किसी प्रकार अन्होनी की आशंका होने लगी है। ऐसे में उन्होंने मामले की जल्द जांच कर बच्ची को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है।