रायपुर। संकष्टी चतुर्थी 2020- पूर्णिमा के बाद आने वाले चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। इस बार संकष्टी चतुर्थी( 4 December) गुरुवार को हैं। इस दिन सभी तरह की कष्टों को दूर करने के लिए भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती हैं।
संकष्टी चतुर्थी का महत्त्व
3 दिसंबर को सुर्योदय के साथ ही संकष्टी चतुर्थी का व्रत शुरू हो जाएगा. रात मे चंद्रमा के दर्शन के बाद गणेश जी की उपासना करे फिर उन्हें तिल, गुड़, दुर्वा, चंदन और मीठा अर्पित करे और फिर प्रसाद ग्रहण करे, कहते है की इस व्रत को करने से सारे दुख दूर होते है साथ ही घर में सुख शांति और धन में वृद्धि होती हैं।