अभनपुर। ग्राम कोलर में स्थित पारले जी बिस्किट फैक्ट्री में छत्तीसगढ़िया मजदूर को बिना किसी कारणवश काम से निकाल दिया जाता था, उसकी जगह में यूपी बिहार उड़ीसा एवं अन्य राज्य से श्रमिकों को लाया जाता था, जिसका आज जबर गोहार आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन कोलर ग्राम पंचायत के सरपंच आदरणीय अन्नू तारक एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के नेतृत्व में किया गया। कोलर एवं कोलर गांव के आसपास के गांव से हजारों से भी ज्यादा संख्या में लोग बढ़कर इस आंदोलन में भाग लिए।
बता दे कि अभनपुर ब्लाक जिला रायपुर के ग्राम कोलर में स्थित पारले-जी बिस्किट्स कंपनी (मालिक शिव स्नेक्स और आकृति स्नेक्स) में स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण एवं दुर्व्यवहार कोई पुरानी बात नहीं। आए दिन स्थानीय मजदूरों को बिना किसी कारण के काम से निकाल देनें एवं उसके स्थान पर दूसरे राज्य से मजदूरों को लाकर काम देनें की शिकायत आती रही है। विगत दो वर्षों से स्थानीय मजदूरों एवं प्रबंधको के बीच समन्वय साधने की छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की पहल को प्रबंधकों द्वारा नजर अंदाज कर बाहरी मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में लाकर काम कराना शुरू कर दिया गया। जिसका शोषित स्थानीय मजदूरों ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से मिलकर, पार्ले जी बिस्किट प्रबंधन के इस नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और पार्ले फैक्ट्री जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी देवहीरा लहरी ने बताया बिते 22 नवंबर को ग्राम कोलर के शीतला तरिया में बैठक लिया गया जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई गई थी। वही रायपुर जिला शहर संयोजक धनुक साहु ने बताया कि आज बुधवार 2 दिसंबर सुबह 10 बजे से कोलर के मुख्य चौराहा में प्रबंधक के खिलाफ जबर आंदोलन व आमसभा किया गया। जिसमे हजारो की तादात में लोग शामिल हुए।