भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को केनबरा के ओवल में खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 76 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौका और एक छक्का भी जड़ा। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंदों में 63 और रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 66 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 और सीन एबट ने इतने ही ओवर में 84 एवं जोश हेजलवुड ने 66 रन देकर क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किए।
IND vs AUS 3rd ODI Live Updates:
04:04 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन। एश्टन एगर 10 गेंद में 8 और ग्लेन मैक्सवेल 22 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए अब तक 14 गेंदों में 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आखिरी पांच ओवर (36 से 40) की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 8.80 की औसत से 44 रन बनाए और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी के 40वें ओवर में भारत के टी नटराजन ने 14 रन दिए। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 ओवर में 76 रनों की जरूरत है।
A huge mix-up has given India a much-needed breakthrough!
Alex Carey is run out for 38 🏃♂️
Follow #AUSvIND 👉 https://t.co/UpvjQhWPfW pic.twitter.com/iz5ddMJ6y7
— ICC (@ICC) December 2, 2020
03:53 PM – भारत को 38वें ओवर की चौथी गेंद पर छठी कामयाबी मिली, जब विराट कोहली की फील्डिंग पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने एलेक्स केरी को रन आउट किया। केरी ने 42 गेंदों में 4 चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली। इस वक्त टीम का स्कोर 37.4 ओवर में 210 रन था।