रायपुर। एक्ट्रेस से रेप मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस हरकत में आयी है। रायपुर की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस के साथ मुंबई में रेप मामले में DGP डीएम अवस्थी का बयान सामने आया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा है कि इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं। खुद रायपुर IG आनंद छाबड़ा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात की है। गैंगरेप के दोनों आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए है, लिहाजा छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल पर माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
बता दे कि रायपुर की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस ने मुंबई के बार्सोवा पुलिस स्टेशन में 16 नवंबर को गैंगरेप की शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया, बाद में एक्ट्रेस ने छत्तीसगढ़ महिला आयोग से संपर्क किया, जिसके बाद मुंबई के बार्सोवा थाने में 25 नवंबर को FIR दर्ज की गयी। मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस इस मामले में लीपापोती में जुटी रही । अभी तक गैंगरेप के एक भी आरोपी नहीं पकड़े गये। हद तो तब हो गयी, जब मुख्य आरोपी के साथ रेप करने वाले दूसरे युवक के खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं किया गया, जबकि एक्ट्रेस ने लिखित शिकायत में बताया था कि आरोपी ने मदद के नाम पर उसका भी रेप किया है।
रायपुर की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल्स व वेब सीरीज में काम किया है। काम के दौरान ही मुंबई में उसकी दोस्ती आयुष तिवारी नाम के युवक से हुई। आयुष अक्षय कुमार की फिल्म बेल बटम में कास्टिंग डायरेक्टर है। एक्ट्रेस के साथ उसकी पिछले दो साल से दोस्ती थी। पिछले एक साल से दोनों की दोस्ती काफी करीबी की थी। इस दौरान आयुष ने शादी का प्रलोभन देकर एक्ट्रेस के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया।