उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में फिल्म सिटी बनाने की योजना बना रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को मुंबई पहुंचकर फिल्म सितारों से मुलाकात की। योगी के इस फैसले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नींद उड़ा दी है। वे लगातार योगी पर निशाना साध रहे हैं।
इसी सिलसिले में शिवसेना के मुखपत्र सामना में योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। पार्टी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महात्मा हैं। इन साधु-महात्मा का मुंबई मायानगरी में आगमन हुआ और वे समुद्र तट पर स्थित ‘ओबेरॉय ट्राइडेंट’ मठ में ठहरे हैं। साधु महाराज का मायानगरी में आने का मूल मकसद ऐसा है कि मुंबई की फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश ले जाया जाए।’
वहीं यूपी सरकार के मंत्री एसपी सिंह ने ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी की मुंबई यात्रा से उनकी नींद उड़ गई है। सिंह ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे के बाद उद्धव ठाकरे की नींद उड़ गई है। उन्होंने सामना संपादकीय का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसकी हम निंदा करते हैं। यह उनकी पार्टी की संस्कृति हो सकती है। बॉलीवुड के लोगों द्वारा खुले दिल से हमारा स्वागत किया गया।
Shiv Sena shouldn't raise fingers at others. They should 1st rectify their culture with Bollywood. If they want to keep something (Film City), they should keep it, no one wants to take it away. It's all about competition: UP Cabinet Minister S N Singh on Saamna Editorial https://t.co/yIgA9tKGrO pic.twitter.com/drLvnbJp3s
— ANI (@ANI) December 3, 2020
शिवसेना को नसीहत देते हुए सिंह ने कहा, ‘शिवसेना को दूसरों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। उन्हें पहली बात बॉलीवुड के साथ अपनी संस्कृति को सुधारना चाहिए। यदि वे कुछ (फिल्म सिटी) रखना चाहते हैं, तो उन्हें इसे रखना चाहिए, कोई भी इसे दूर नहीं करना चाहता है। यह सब प्रतियोगिता को लेकर है।’