ओंकार सिंह/बांदा। मध्यप्रदेश के खंडवा के बाद यूपी के बांदा से भी सड़क दुर्घटना की एक बहुत ही दर्दनाक खबर आ रही है। सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी है। हादसा यूपी के बांधा की है। तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी है। मृतकों में ज्यादातर ऑटो सवार लोग हैं। कई महिलाएं भी मृतकों में शामिल हैं। घटना में तीन लोगों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास का है जहां पर देर शाम कानपुर की तरफ से बांदा की तरफ आ रही एक रोडवेज बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस चालक ने रोडवेज बस को लेकर भाग निकला जिसे पुलिस ने बांदा बस डिपो से गिरफ्तार किया है।
देर शाम करीब 7:45 बजे कानपुर से बांदा की ओर तेज रफ्तार बस जा रही थी जबकि ऑटो पपरेंदा की ओर जा रहा था, अचानक बस लहराते हुए सीधे ऑटो से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कई राउंड पलटता चला गया। घटना में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन साल की बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हेंं निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। देहात कोतवाली पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।