रायपुर। लंबी बीमारी से जद्दोजहद के बाद आखिरकार वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन का बुधवार को देहावसान हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही ना केवल मीडिया जगत, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में शोक फैल गया। प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण भी सहसा इस खबर को सुनने के बाद विश्वास नहीं कर पा रहे थे। उनके सबसे ज्यादा करीबी माने जाने वालों में कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा भी हैं।
वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन को प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह ने कहा कि उनके चले जाने से पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया है। अपनी बात कहते हुए पूर्व विधायक होरा का गला रूंध आया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत संबंधों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि स्व. ललित सुरजन बेहद गंभीर प्रवृत्ति के लेखक थे। यही वजह थी कि देशबन्धु ने पत्रकारिता के उस आयाम को हासिल किया, जहां पहंुच पाना आसान नहीं होता।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता होरा ने कहा कि स्व0 ललित सुरजन ने पत्रकारिता के मूल्यों का आभास कराया, लेखनी की ताकत को उन्होंने जीवंतता प्रदान की, जिसकी वजह से देशबन्धु पत्रकारिता जगत का मजबूत स्तंभ बन गया। देशबन्धु में प्रकाशित खबरों को सबसे ज्यादा प्रमाणिक माना जाता था, इसके पीछे समर्पण स्व. ललित सुरजन का ही था।
पूर्व विधायक होरा ने स्व. ललित सुरजन को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ललित जी ने शरीर का त्याग कर दिया, लेकिन उनकी यादों को भूला पाना उनके लिए आसान नहीं है। वे हमेशा के लिए अपनी अमिट छाप छोड़ गए हैं।