भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि- प्रदेश में 1 अप्रैल 2021 से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा। कक्षा 1 से 8 31 मार्च तक बंद रहेंगी इसके अलावा कक्षा 5 एवं 8 की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होगी। आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग की समीक्षा ली। बैठक में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी के अलावा प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों और मंत्री से अब तक की कामों की जानकारी ली। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की भी समीक्षा ली। बैठक में सीएम शिवराज ने एमपी में जल्द सड़कों का असेट मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि खराब होने से पहले ही सड़कों की मरम्मत करवाएं। प्रदेश की सभी सड़कें उत्तम गुणवत्ता की होनी चाहिए।