झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के खिलाफ एक अभियान के तहत छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि हथियारों के साथ वहां से सेक्स टॉयज भी बरामद हुए हैं। आशंका है कि संगठन के सदस्य इन सेक्स टॉयज का इस्तेमाल बच्चों और बड़ों का यौन शोषण करने के लिए करते थे।
पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने लातेहार-पलामू की सीमा पर पनकी थाना अंतर्गत सलामदिरी गांव में गुरुवार की तड़के इस छापेमारी को अंजाम दिया। पहली बार झारखंड में प्रतिबंधित संगठन के कब्जे से सेक्स टॉयज बरामद हुए हैं। जिन्हें देखकर पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारी भी हैरान हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है कि प्रतिबंधित संगठन में सेक्स टॉयज का क्या काम था।
दरअसल, गुरुवार की सुबह जब पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जेजेएमपी के ठिकाने पर छापेमारी की तो गोलीबारी शुरू हो गई। भयंकर मुठभेड़ के बाद चरमपंथी पस्त हो गए। भारी सुरक्षा बल देखकर चरमपंथी वहां से भाग गए। बाद में मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एके 56 असाल्ट राइफल, पिस्टल और कुछ आधार कार्ड भी बरामद किए।
पलामू के एसपी संजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में यह पहला मौका है, जब हथियारों और कैश के साथ-साथ सेक्स टॉय भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक कुमार ने कहा कि सेक्स टॉय की बरामदगी के बारे में पता लगाने के लिए सभी संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है। उग्रवादियों ने किस उद्देश्य से सेक्स टॉय का इस्तेमाल किया, पता लगाया जा रहा है।