केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को प्रदूषण पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली सरकार को एक नोटिस जारी कर कहा है कि प्रदूषण को बढ़ाने वाली गतिविधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।
उन्होंने बताया, ‘दिल्ली की हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है। हालांकि पराली जलाने का काम बंद हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके तहत प्रदूषण पैदा करने के कारणों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।’