रायपुर। केंद्रीय माल और सेवाकर डिपार्टमेंट ने भिलाई के एक कारोबारी को फर्जी इनवाइस जारी कर करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। संयुक्त आयुक्त एसके बंसल ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नारायण स्टील्स भिलाई ने ओम स्टील्स को 96.44 करोड़ का फर्जी इनवाइस जारी किया था। जबकि नारायण स्टील्स नाम की किसी कंपनी का अस्तित्व ही नहीं है।
केंद्रीय माल और सेवाकर अधिनियम के तहत इसकी सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने मामले की तस्दीक करने के बाद कथित नारायण स्टील्स के संचालक नारायण स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है।