मुंबई। कंगना रणौत पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिन गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ उनका ट्विटर वॉर चर्चा में रहा। अब कंगना ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि ‘प्रिय कांग्रेस, आपकी सरकार जहां शासन कर रही है वहां मामला पूरा उलझा हुआ है। पूरे दिन कंगना-कंगना कर रहे हैं ऐसा करने से आपको कोई मदद नहीं मिलेगी, लेकिन आपने नोटिस किया क्या कि भाजपा अपने सबसे कठिन आलोचकों के दिलों पर राज कर रही है और नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है।’
Dear @INCIndia while your government ruled states are in mess and doing Kangana Kangana whole day, can’t help but notice @BJP4India is ruling hearts of their toughest critics and entering new territories 🥰 https://t.co/GaSxUox5Zt
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 4, 2020
दरअसल ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा सबसे आगे है। कंगना ने एक ट्वीट को साझा करते हुए अपनी यह प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट किए जाने तक रुझानों में भाजपा को 71, टीआरएस को 31 और एआईएमआईएम को 13 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई गई है।
कंगना रणौत और दिलजीत दोसांझ का ट्विटर वॉर
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रणौत और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई बहस को लेकर खूब हंगामा बरपा हुआ है। सोशल मीडिया पर चारों तरफ बस इन्हीं दो सितारों की चर्चा हो रही है। कंगना रणौत ने अपने एक ट्वीट में दावा किया था कि शाहीन बाग वाली बिलकिस दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने लिखा था कि वह 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। कंगना के इस ट्वीट पर काफी बवाल मचा और फिर दिलजीत दोसांझ ने इसे लेकर उनसे भिड़ गए।
एक तरफ कंगना ने जहां दिलजीत को करण जौहर का पालतू बता दिया तो वहीं दिलजीत ने कंगना से कहा कि उन्हें किसी ने बोलने की तमीज नहीं सिखाई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि इसने विकराल रूप ले लिया। फिर दोनों ने एक दूसरे के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।