हाल ही में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने अंधेरी मेट्रोपोलिटन जज के सामने कंगना रनोट के खिलाफ अपनी मानहानि केस में अपना बयान दर्ज कराया हैl इसके बाद कंगना रनोट ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl
कंगना ने लिखा है, ‘अकेली महिला, अकेली योद्धा, बॉलीवुड के सुसाइड गैंग, ड्रग माफिया, सरकार और टुकड़े गैंग के खिलाफ एक ही समय लड़ रही हैl मैंने एक मुश्किल भरी जिंदगी चुनी है लेकिन मेरे देश को जगाने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है, जो एक ऐसे खतरे से सामना कर रहा है, जो हमारी एकता और अखंडता को चुनौती दे रहा हैl’
Single woman/lone warrior fighting against Bullywood suicide gang, drug mafia, fascist government, tukde gang all at once, I may have chosen a difficult life but it’s an honour to awaken my nation to all the threats we face against our unity and integrity. https://t.co/7MIuDLrrBb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
पिछले महीने गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनोट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थीl शिकायत के अनुसार जावेद अख्तर ने अपनी छवि खराब करने का आरोप कंगना रनोट पर लगाया हैl सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनोट लगातार सोशल मीडिया पर आक्रामक रही हैl उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें धमकी दी थी कि वह ऋतिक रोशन के साथ अपने अफेयर की चर्चा किसी से ना करेंl इस मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर को हैl
कंगना रनोट बॉलीवुड अभिनेत्री है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl कंगना रनोट का घर हाल ही में बीएमसी ने तोड़ दिया थाl इसके बाद मुंबई उच्च न्यायालय ने मामले में बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था और नुकसान भरपाई करने के लिए कहा थाl कंगना रनोट जल्द फिल्म थलैवी में नजर आएंगीl यह फिल्म जे. जयललिता के जीवन पर आधारित हैl इस फिल्म के अलावा वह फिल्म तेजस और धाकड़ में भी नजर आनेवाली हैl हाल ही में कंगना रनोट की लड़ाई बॉलीवुड गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ ट्विटर पर हो गई थीl दोनों की लड़ाई का आनंद ट्विट्टर पर कई लोग लेते नजर आ रहे थेl कंगना और दिलजीत किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थेl
Film mafia filed many cases on me, last night Javed Akhtar filed one more, Maharashtra government filing one case every hour now congress in Punjab is also joined the gang…. 😁
Lagta hai mujhe mahan banake he dum lenge 🥰🙏
Thank you 🙏 https://t.co/Q3w7WaCyCm
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 4, 2020