नई दिल्ली. किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहने की वजह से इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल करने का निर्णय लिया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है. अगर आपने कहीं भी सफर का प्लान बनाया है तो निकले से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. बता दें कि किसान नेता और सरकार के बीच में हाल ही में बैठक हुई है, लेकिन बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। जिसकी वजह से किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है.
कैंसल की गई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 09611: Ajmer–Amritsar express स्पेशल ट्रेन JCO 05.12.20 को कैंसल रहेगी इसके अलावा वापसी में
ट्रेन नंबर 09614: Ajmer–Amritsar express स्पेशल ट्रेन JCO 06.12.20 को कैंसल रहेगी.
ट्रेन नंबर 02715: Nanded–Amritsar express JCO 05.12.20 को नई दिल्ली में रोका जाएगा.
इस कारण ट्रेन नंबर 02716: Amritsar-Nanded express 07.12.20 को नई दिल्ली से निकलेगी. नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
ट्रेन नंबर 02925: Bandra Terminus-Amritsar exp JCO 05.12.20 चंडीगढ़ से स्थगित होगी.
जिस कारण ट्रेन नंबर 02926: Amritsar-Bandra Terminus exp. JCO 07.12.20 को चंडीगढ़ से ही वापस बांद्रा के लिए रवाना होगी. चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच का रूट आंशिक तौर पर बंद किया गया है.
ट्रेन नंबर 02357: Kolkata-Amritsar express special train JCO 05.12.20 को अंबाला में रोका जाएगा.
जिस कारण ट्रेन नंबर 02358: Amritsar-Kolkata express special train JCO 07.12.20 को अंबाला से ही वापस चलेगी. अंबाला और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 02025: Nagpur-Amritsar express special train JCO 05.12.20 को नई दिल्ली में रोका जाएगा.
इस कारण ट्रेन नंबर 02026: Amritsar-Nagpur express special JCO 07.12.20 को नई दिल्ली से निकलेगी. नई दिल्ली-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
फार्मर बिल की वजह से कैंसिल हैं कई ट्रेनें
आपको बता दें किसान फार्मर बिल का विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से यह प्रदर्शन चल रहा था. 23 नवंबर को किसानों ने इस प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला लिया है, लेकिन अभी भी यह प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन की वजह से रेलवे और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.