रायपुर . छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने वाले युवा कलाकार मुकुल गाईन का सम्मान किया गया। मुकुल गाइन ने अपनी मेहनत और कला के दम पर इंडियाज बेस्ट डांसर टीवी शो में सिलेक्ट हुए और न सिर्फ सिलेक्ट हुए बल्कि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से फर्स्ट रनर अप तक का सफर पूरा किया।
बॉलीवुड के नामचीन कोरियोग्राफर्स ने मुकुल के टैलेंट को सराहा और इन्हें डांसिंग की दुनिया का चमकता हुआ सितारा बताया। वायएमएस यूथ फाउंडेशन के प्रेसिडेंट बॉबी होरा ने बताया कि मुकुल जैसे युवाओं की वजह से रायपुर के यूथ को कुछ कर गुजरने की हिम्मत मिलती है । संस्था के सेक्रेटरी अमित जैन और प्रोग्राम चेयरमैन महेंद्र सिंह होरा ने बताया कि मुकुल जैसे युवाओं की वजह से प्रदेश और शहर को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जो कि गर्व की बात है। रोटरी क्लब ऑफ नॉर्थ के लालचंद वात्यानी और अशोक श्रीवास्तव ने मुकुल से कहा कि वह इसी तरह से कला के क्षेत्र में आगे बढ़े और युवाओं को प्रेरित करते रहें । मुकुल ने बताया कि वह आने वाले दिनों में रायपुर छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी अपने डांसिंग टैलेंट को सिखाएंगे ताकि आने वाले दिनों में टीवी रियलिटी शोज में रायपुर से और भी चेहरे जा सके और नाम रोशन कर सकें। संस्था के पदाधिकारियों ने भी इस काम में मुकुल का भरपूर सहयोग देने की बात कही।