सीतापुर। सरगुजा संभाग के सीतापुर में हाथियों के दल ने 5 से ज्यादा घरों को तहस-नहस कर दिया। उत्पाती हाथियों के दल ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर में 9 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। गांव में घुसे दल ने दौड़ाकर ग्रामीणों की जान लेने की कोशिश की। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इस दौरान हाथियों के झुंड ने 5 से ज्यादा घरों तहस-नहस कर दिया।
ग्रामीणों ने मशाल जलाकर मशक्कतों के बाद हाथियों के दल को गांव से भगाया। वहीं गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल मैनपाट वन परिक्षेत्र गन्ना के खेत में अपना डेरा जमाया हुआ है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी बचाव दल गांव नहीं पहुंचा। ग्रामीण खुद अपनी सुरक्षा कर रहे हैं।