रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बहमा में धान मिसाई करते समय थ्रेसर मशीन में दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई है। लैलूंगा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बहमा निवासी महेश राम पटेल शुक्रवार को अपने घर की बाड़ी में ट्रेक्टर इंजन में थ्रेसर फंसाकर गांव के मजदूर राम कुमार नाग, श्रीराम नाग, ललित नाग, रूपसाय नाग, नंद कुमार चौहान एवं ट्रेक्टर ड्रायवर गुड्डु नाग को बुलाकर धाना मिसाई करवा रहा था। तभी ट्रेक्टर ड्रायवर गुड्डु ऊर्फ दिलसाय नाग ने ट्रेक्टर के इंजन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर आगे बढ़ा दिया गया। इंजन में फंसे थ्रेसर के पटरे पर चढ़कर रामकुमार धान को पकड़ा रहा था तभी थ्रेसर पलट जाने से रामकुमार नाग थ्रेसर के नीचे दब गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे थ्रेसर के नीचे से निकाला।
गंभीर हालत में महेश को इलाज के लिए लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लैलूंगा पुलिस ने मामले में धआरा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लेकर जांच कर रही है।