भारत बायोटेक कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए वैक्सीन तैयार कर रहा है। भारत बायोटेक द्वारा इस वैक्सीन को प्रभावशाली बताया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस वैक्सीन का ट्रायल लिया जा रहा है, जिसका एक टीका हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को भी लगाया गया था। उन्हें यह वैक्सीन 20 नवंबर को दिया गया था, जिसके बाद शनिवार को कोविड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई।
स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को लेकर सवाल खड़े होने लगा है। वहीं माहौल भी गरमाने लगा है। मामला गरमाया तो कंपनी की तरफ से सफाई आई। भारत बायोटेक ने बयान जारी किया कि कोवैक्सिन का 2 ट्रायल का शेड्यूल है। दो डोज 28 दिन में दिए जाने हैं। दूसरी डोज 14 दिन बाद दी जानी है, जिसके बाद ही इसके वास्तविक प्रभाव का पता चलेगा। कोवैक्सिन को इस तरह ही बनाया गया है कि दो डोज लेने के बाद ही यह असर दिखाएगी।