दिल्ली। दिल्ली सिंधु बॉडर में किसान आंदोलन लगातार जारी है। सरकार और किसानों की बीच जम कर टकराव जारी है। दिल्ली की नेश्नल हाइवे पर सुरक्षा बालों द्वारा बैरिकेट लगाया गया है। आंदोलनकारी किसानों हार नहीं मानी है। कही लाठी की मार, तो कहीं आंसू गैस चलाए गए। फिर भी अपनी मांगों को लेकर किसानों का अंदोलन जारी है। केंद्र सरकार से आर पार की लड़ाई में किसान अपना मनों बल बनाए रखने के लिए ट्रक्टर को डीजे बना कर डांस करते नजर आए। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है
एक किसान ने कहा, “हम यहां इंटरटेनमेंट के लिए नहीं आए हैं पर ऐसे माहौल में अपना मानसिक संतुलन न खोएं इसलिए इस ट्रैक्टर पर थोड़ी देर के लिए गाने सुनते हैं। पूरा दिन इस पर गुरु वाणियां चलाई जाती हैं।”
#WATCH सिंघु-बॉर्डर: आंदोलन के लिए आए किसान अपने डीजे ट्रैक्टर पर गाने सुनते हुए।
एक किसान ने कहा, "हम यहां इंटरटेनमेंट के लिए नहीं आए हैं पर ऐसे माहौल में अपना मानसिक संतुलन न खोएं इसलिए इस ट्रैक्टर पर थोड़ी देर के लिए गाने सुनते हैं। पूरा दिन इस पर गुरु वाणियां चलाई जाती हैं।" pic.twitter.com/TxWZfRw7Yb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2020